नवरात्रि में स्कूली बच्चों ने मचाई धूम, भक्ति गानों पर किया गरबा नृत्य

Oct 10, 2024 - 18:05
 0  54
नवरात्रि में स्कूली बच्चों ने मचाई धूम, भक्ति गानों पर किया गरबा नृत्य

कोंच (जालौन) बालिका विद्या मंदिर स्कूल में कुछ यूं मना नवरात्र, गरबा और डांडिया से बच्चों ने जीता दिल

 सरस्वती बालिका विद्या मंदिर स्कूल कोंच में नवरात्र के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक गरबा महोत्सव का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम कोंच ज्योति सिंह व सीओ अर्चना सिंह रही कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र नवरात्रि गीतों पर प्रस्तुत स्टूडेंट्स द्वारा पारंपरिक गरबा और डांडिया नृत्य रहा, जो नवरात्रि की धूमधाम को और भी खास बना दिया।

हर नृत्य में स्टूडेंट्स ने अपनी ऊर्जा, उत्साह और समर्पण का परिचय दिया। पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे स्टूडेंट्स ने 'नमो नमो शंकरा', जैसे प्रसिद्ध गीतों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिससे स्कूल कैंपस उत्सव-मय हो गया। एसडीएम ज्योति सिंह ने कहा कि नवरात्रि हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। इस प्रकार का कार्यक्रम बच्चों को अपनी जड़ों से जोड़ता हैं। यह उत्सव न केवल ऊर्जा और उल्लास से भरा होता है, बल्कि हमारे जीवन में अनुशासन और एकता की भावना भी लाता है। इस आयोजन से स्टूडेंट्स में एकता, टीम भावना और कला के प्रति प्रेम बढ़ता है। वही विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा तिवारी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर इस प्रकार का कार्यक्रम आवश्यक है। इससे बच्चों के अंदर की प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। इस मौके पर जिन छात्राओ ने नृत्य में भाग लिया नव्या पटेल अंशिका कुशवाहा वंशिका यगयिक संस्कृति झा माही अग्रवाल परी तिवारी नैंसी कुशवाहा शिवप्रिया तिवारी महक श्रष्टि पटेल सारिका सहित छात्रओं ने भाग लिया इस अवसर पर विद्यालय के शैलेन्द्र यादव विवेक तिवारी सरला मिश्रा रंजना तिवारी आनन्द भारद्वाज अतिथि के रूप में अंजू अग्रवाल संगीता अग्रवाल सरिता वर्मा पूर्व पालिकाध्यक्ष शिखा दुबे किरन पटेल अंजलि अग्रवाल हिमानी राठौर सहित अभिभावक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow