तेलू भोज से बीमार लोगों में से एक और महिला ने तोड़ा दम
कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम बरोदा कला में दिन सोमवार की रात्रि को हरिप्रकाश पुत्र भवानी के यहां पर आयोजित तेलू भोज में 70 से अधिक लोग बीमार हो गए थे जिन्हें एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहाँ से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु सभी को राजकीय मेडीकल कालेज रिफर कर दिया था उक्त प्रकरण में कुछ मरीजों की हालत गम्भीर थी जिसमें दिन शुक्रवार को 75वर्षीय पिंडारी वाली उम्र रामवती पत्नी परशुराम का निधन हो गया उक्त घटना से ग्राम में भय का माहौल औऱ ग्राम मातम सा पसरा हुआ है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि तेलू भोज मै जाना हम लोगों के लिए दुखदायी हो गया और पता नहीं कितने लोग इसकी चपेट में आएंगे
*कोंच*(जालौन)तहसील क्षेत्र के ग्राम बरोदा कला में आयोजित तेलू भोज में मौतों का सिलसिला जारी है जिसमें एक 75 वर्षीय महिला रामवती की और मृत्यु हो गयी वहीं साफ सफाई व्यबस्था एवं दूषित पानी नियंत्रण सहित ग्राम के अन्य हालातों पर नजर रखने के लिए दिन शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह औऱ तहसीलदार बीरेन्द्र प्रसाद पहुंच गये जहां पर तेलू भोज से बीमार हुए लोगों की स्थिति का जायजा लेते हुए ग्राम में कीट नाशक का छिड़काव अपने सामने ही स्वास्थ्य बिभाग के कर्मचारियों द्वारा शुरू कराया और ए डी ओ पंचायत को ग्राम में साफ सफाई व्यबस्था हेतु निर्देशित किया गया तथा क्लोरीन की गोलियां पेयजल सुविधा हेतु घर घर जाकर वितरित किये जाने के निर्देश दिए शासन प्रशासन ग्रामीणों की स्वास्थ्य की चिंता करते हुए अपने तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है और ग्राम बरोदा कला के हालातों पर लगातार नजर बनाए हुए है।
What's Your Reaction?