निर्माणाधीन पानी की टंकी के गिरने से खुली भ्र्ष्टाचार की पोल

May 23, 2025 - 06:46
 0  226
निर्माणाधीन पानी की टंकी के गिरने से खुली भ्र्ष्टाचार की पोल

उरई, जालौन। जालौन तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोलापुर में नमामि गंगे योजना के तहत बनाई जा रही पानी की टंकी भ्रष्ट निर्माण कार्य का शिकार हो गई। बुधवार देर शाम आई तेज आंधी में यह निर्माणाधीन टंकी भरभराकर जमीन पर गिर गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि टंकी का निर्माण मानकविहीन तरीके से किया जा रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार छोलापुर गांव में नमामि गंगे योजना के तहत पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा था। अभी टंकी पूरी तरह तैयार भी नहीं हुई थी कि बुधवार को आई तेज हवा ने निर्माण की पोल खोल दी। टंकी के पिलर भरभराकर गिर गए और पूरा ढांचा जमीदोज हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहां कोई मजदूर या ग्रामीण मौजूद नहीं था, वरना जान-माल का नुकसान होना तय था।स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य पर गंभीर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा बेहद लापरवाही और घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा था। पिलरों में सीमेंट और सरिए की मात्रा बेहद कम थी, जो टंकी के गिरने की सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है। वहीं गांव के कई लोगों ने बताया कि उन्होंने पूर्व में अधिकारियों को इस लापरवाही की जानकारी दी थी, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।

यह मामला इसलिए भी ज्यादा गंभीर हो गया है क्योंकि ठीक एक दिन पहले ही प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जालौन में नमामि गंगे परियोजना की सराहना की थी। उन्होंने प्रेस को दिए बयान में कहा था कि प्रदेश में जल जीवन मिशन और नमामि गंगे के तहत बेहतर कार्य हो रहे हैं। लेकिन उनके बयान के अगले ही दिन टंकी का ढह जाना अधिकारियों और ठेकेदारों की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवालखड़ा करता है।

फिलहाल टंकी गिरने की घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने दोषी ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow