विजय दशमी पर RSS ने निकाला पथ संचलन

कोंच जालौन कोंच में विजयदशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने पथ संचलन निकाला बस स्टैंड पर स्थित श्री हरि सरकार पैलेस से प्रारम्भ हुआ पथ संचलन दो दो की कतार में स्वयंसेवक हाथों में दंड लेकर नगर के मुख्य मार्गो से होकर निकले इस दौरान भारत माता के जयकारे लगाए गए नगर में जगह जगह लोगो ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवको का उत्साह वर्धन किया हर वर्ष की भांति इस बार भी विजयदशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको ने पथ संचलन निकाला आर एस एस स्वयंसेवक श्री हरि सरकार पैलेस पर एकत्र हुए जहाँ से पथ शुरू हुआ जो नगर के मुख्य मार्ग स्टेट बैंक चन्दकुआ सागर चौकी बस स्टैंड मार्कण्डेश्वर चौराहा होते हुए सरस्वती विद्या मंदिर गल्ला मंडी पहुचा जहाँ ध्वजारोहण और ध्वज प्रणाम हुआ इसके बाद अमृत वचन बौद्धिक सत्र आदि हुआ
पथ संचलन में स्वयंसेवक हाथों में लाठियां लेकर कदमताल करते हुए चल रहे थे पथ संचलन का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया वही जिला सह प्रमुख विपिन निरंजन ने बताया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना विजय दशमी के दिन हुई थी जिसको लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता विजयदशमी के दिन पथ संचलन निकालते है।
इस अवसर पर अध्यक्षता की सिया राम आचार्य जी ने की मौके पर विधायक मूलचन्द्र निरंजन,पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता सहित जिला प्रचारक शिवम जी नगर संघ चालक अनिल जी बौद्धिक विभाग सेवा प्रमुख पूरन लाल जिला सह बौद्धिक प्रमुख सागर जी जिला सेवा प्रमुख विपिन निरंजन,नगर कार्यवा ऋषभ गिर्वासिया प्रार्थना आशुतोष रावत हिमाशु व्यवस्थापक अरुण जी अनुज गलहोत नगर सह बौद्धिक प्रमुख नवीन प्रोफेसर वीरेंद्र निरंजन संजीव गर्ग सुनिलकान्त तिवारी अमित उपाध्याय नरेश वर्मा महेंद्र अग्रवाल रुद्राक्ष झा विविध श्री वास्तव नरसिंह बुंदेला सहित संघ के लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






