डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब नगर इकाई की बैठक संपन्न राजेंद्र यादव बने महामंत्री

कोंच (जालौन): मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कोंच इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर के सरोजनी नायडू पार्क स्थित अटल कुटीर में आयोजित की गई। यह बैठक श्री अंजनी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रिया शरण नगाइच और विशिष्ट अतिथि के तौर पर असद अहमद और गणेश बुधौलिया मौजूद
रहे बैठक में सर्वसम्मति से डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब इकाई कोंच के अध्यक्ष अंजनी श्रीवास्तव ने राजेंद्र यादव को महामंत्री बनाए जाने की घोषणा की इस नई जिम्मेदारी के साथ, पत्रकार संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद
है बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे मारकंडेश्वर चौराहा से एक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सरोजिनी नायडू पार्क में समाप्त होगी। इस यात्रा में भारत विकास परिषद, नीमा, अधिवक्ता संघ और नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी शामिल
शामिल होंगी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और कार्यक्रम के अध्यक्ष ने बोलते हुए कहा कि संगठन का मुख्य लक्ष्य पत्रकारों के हित में कार्य करना है और हम सब मिलकर संगठन को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और हमारे किसी पत्रकार साथी को मेरी आवश्यकता पड़ती है तो मै रात्रि के 12 बजे भी अपने साथियों सहित मदद के लिए खड़े मिलेंगे उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी साथी को कोई गिला शिकवा है तो वह संगठन में बैठकर या व्यक्तिगत रूप से मिलकर दूर कर सकता है लेकिन संगठन के बाहर बात नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे संगठन की छबि पर बुरा असर पड़ता है और संगठन कमजोर पड़ता है इसी कड़ीं में सन्तोष सोनी सिराजुद्दीन अली जावेद सन्तोष निरंजन संपादक आजतक मीडिया अशफाक उल्ला बल्लू ने भी नव निर्वाचित अध्यक्ष व नवनिर्वाचित मंत्री को बधाई देते हुए अपने अपने विचार रखे बैठक में नरेंद्र द्विवेदी, अमरेंद्र दुबे, पुष्पेंद्र द्विवेदी, सिराजुद्दीन, अली जावेद, दीपक, जितेंद्र सोनी, दिलीप पटेल, संतोष कुमार निरंजन, शैलेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार, राम प्रकाश यादव, इमरान खलीफा, मोहम्मद यूसुफ, जीशान, ब्रजकिशोर, टिंकू, मनोज अहिरवार, हरिश्चंद्र तिवारी, समीर अंसारी, हरगोविंद खुराना, अनिरुद्ध तिवारी, जितेंद्र कुमार, राम अग्रवाल, ऋषि झा, सौरभ झा, देवेंद्र ठाकुर, संजय यादव, वसीम, संतोष सोनी, हरिओम बुधौलिया, अशफाक खान, संदीप अग्रवाल, दुर्गेश कुशवाहा, जय गोस्वामी, हरिओम यज्ञिक, तरुण गुप्ता, नवीन कुशवाहा, अरविंद दुबे, पवन तिवारी राहुल पाटकर सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






