23 वर्ष से गैर हाजिर चल रहे वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोंच (जालौन) पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देश पर बांछित/वारंटी पकड़ों अभियान पूरे जनपद में चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत दिन गुरुवार को सुरही चौकी प्रभारी सतपाल सिंह अपने हमराही कांस्टेविल अनिल कुमार के साथ क्षेत्र में वारंटी पकड़ो अभियान के तहत मामूर थे तभी उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मुकद्दमा संख्या 139/2002 धारा 323/504/506/324 आई पी सी में बांछित अभियुक्त मुन्ना पुत्र घनश्याम कुशवाहा निवासी मुहल्ला गोखले नगर अपने घर के बाहर बैठा हुआ है पुलिस ने तत्काल ही सक्रियता दिखाते हुए 23 वर्ष से गैर हाजिर चल रहे वारंटी को घर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया जिसे कोतवाली लाकर विधिक कार्यवाही की गई।
What's Your Reaction?
