मुख्य विकास अधिकारी ने हाईटेक सहजन नर्सरी का शुभारंभ फीता काटकर किया
सुरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव मुन्ना
उतरौला बलरामपुर। निधि प्रेरणा महिला संपूर्ण स्तरीय समिति द्वारा गैड़ास बुजुर्ग में संचालित हाईटेक मोरिंगा (सहजन) नर्सरी का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य ने फीता काटकर किया।
इस दौरान परियोजना निदेशक चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, उपायुक्त श्रम रोजगार सतीश कुमार पांडे, खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार शर्मा मौजूद रहे। सीडीओ संजीव कुमार मौर्य ने महिला संपूर्ण स्तरीय समिति की सराहना करते हुए कहा कि अनगिनत गुणों से भरपूर सहजन की मांग लगातार बढती जा रही है। इसके पौधे के सभी भाग बहुत काम के होते हैं। आप इसकी खेती के जरिय लाखों की कमाई कम लागत और कम मेहनत में कर सकेंगे। गुणों से भरमार होने के कारण सहजन की बाजार में मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। विदेशों में भी इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए सहजन उगाना बहुत ही सराहनीय है। यह एक ऐसा पौधा है, जिसे बंजर भूमि में भी उगाया जा सकता है। कम उर्वरकता वाली भूमि, बेकार जमीन में भी इसकी खेती संभव है। कम पानी वाली जगह इसके लिए अनुकूल है।
परियोजना निदेशक चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि केवल एक पौधे से 300 से अधिक बीमारियाँ दूर भगाई जा सकती है। इसमें विटामिन, कैल्शियम, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, मैग्नीशियम, सोडियम, पोटेशियम जैसे जरुरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें 45 प्रकार के एंटी ओक्सिडेंट गुण होते हैं।ये 17 प्रकार के एमिनो एसिड से युक्त होते हैं, जिसमें लगभग 35 प्रकार के दर्दनिवारक गुण पाए जाते हैं। आप सोच सकते हैं कि इतने गुणों से भरपूर होने के कारण इसकी मांग कितनी ज्यादा होगी। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार यादव, प्रधान राजेश कुमार गुप्ता, गैड़ास बुजुर्ग प्रधान राजेश कुमार वर्मा एवं समूह की महिलाएं मौजूद रहे।
What's Your Reaction?