दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला स्कूल के इक्वलिटी हाउस व लिबर्टी हाउस के बीच खेला गया।
रोहित गुप्ता
उतरौला बलरामपुर। एमजे एक्टिविटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल उतरौला में चल रहे क्रीड़ा प्रतियोगिता में गुरुवार को क्रिकेट सीरीज का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला स्कूल के इक्वलिटी हाउस व लिबर्टी हाउस के बीच खेला गया।
लिबर्टी हाउस ने इक्वलिटी हाउस को 8 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इक्वलिटी ने टॉस जीतकर लिबर्टी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लिबर्टी हाउस ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर जीत के लिए 51 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इक्वलिटी हाउस आठवें ओवर में 42 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ह्युमैनिटी हाउस ने सिंसेयरिटी हाउस को पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। आगामी 5 दिसंबर को हिम्यूनिटी हाउस और लिबर्टी हाउस के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। विद्यालय के शिक्षक मीसन अब्बास एवं आमिर रिज़वी निर्णायक की भूमिका में रहे। मेहंदी प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में ह्यूमैनिटी, सिंसेयरिटी, इक्वलिटी, व लिबर्टी हाउस ने प्रतिभा किया। जिसमें लिबर्टी की छात्रा अलीशा और अंशिका विजई रही वहीं सीनियर वर्ग में सिंसेयरिटी हाउस की वर्तिका और रिदा ने मेहंदी प्रतियोगिता में कब्जा जमाया।
विद्यालय प्रबंधक सैयद समीर रिज़वी, प्रधानाचार्य हिमांशुधर द्विवेदी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।
What's Your Reaction?