स्कूली वाहन चालकों के नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण का हुआ आयोजन

Oct 16, 2024 - 08:00
 0  50
स्कूली वाहन चालकों के नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण का हुआ आयोजन

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

उरई जालौन  शासन के निर्देश के क्रम में‘‘सड़क सुरक्षा पखबाड़ा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत महर्षि विद्या मन्दिर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में स्कूली वाहन चालकों के नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। महर्षि विद्या मन्दिर के साथ एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झाँसी रोड उरई के भी स्कूली वाहन चालकों के नेत्र व स्वास्थ्य का परीक्षण परिवहन विभाग, यातायात पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया। उक्त कार्यक्रम में एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अजय कुमार इटौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), वीर बहादुर सिंह, यातायात प्रभारी, रोहित सोनी, नेत्र चिकित्सक, मेहरकान्त राजपूत, चिकित्सक, जितेन्द्र कुमार, लैव टैक्नीशियन, रुबी राजपूत, स्टाफ नर्स, जितेन्द्र सिंह, एम्बुलेंस चालक, ए0एन0सिंह, प्रधानाचार्य महर्षि विद्या मन्दिर, उरई, अजय कुमार इटौरिया, प्रबन्धक-एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल, उरई, गुड सेमेरिटन पुरस्कार से पुरस्कृत अब्दुल अलीम खान व औरैया निवासी सड़क सुरक्षा के जागरुक कर्ता रमेश कुमार प्रजापति उर्फ हेलमेट बाबा आदि उपस्थित रहे।

राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए उपस्थित सभी जनों से अपील की गयी कि वे हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलायंे व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, दुर्घटना में घायलों की सहायता करें, क्षमता से अधिक माल व सवारी न ढ़ोयंे। औरैया निवासी सड़क सुरक्षा के जागरुक कर्ता रमेश कुमार प्रजापति उर्फ हेलमेट बाबा द्वारा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जनों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी व सांकेतिक चिन्हों के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुक किया गया।

 यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह द्वारा उपस्थित सभी जनों को यातायात नियमों के बारें में जानकारी देते हुए वाहन से सम्बन्धित समस्त वैध प्रपत्रों के साथ वाहन का संचालन करने की सलाह दी गयी व यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

इसके उपरान्त सभी लोग झाँसी चुंगी पर एकत्रित हुए और वहाँ पर उपस्थित दो पहिया एवम् चार पहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी गयी तथा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने का अनुरोध किया गया एवम् सड़क पर लगे यातायात संकेतकों का पालन करने एवम् सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की मदद करने व उनसे जुड़े व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देने हेतु प्रेरित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow