आरएलडी अध्यक्ष ने दर्जनों किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर एडीएम को सौपा ज्ञापन
बिजली सप्लाई न मिलने की उठाई मांग समस्या हल ना होने पर दी जाम की चेतावनी
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई (जालौन)। राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष विपिन शिवहरे (ध्रुव गुप्ता) के नेतृत्व में आज बुधवार को ग्राम औंता के अजयपाल सिंह, बलवीर सिंह, जितेंद्र, लालसिंह, महाराज सिंह, रंजीत सिंह, गोविंद सिंह, संजय सिंह सहित दर्जन किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि ग्राम औंता में पावरहाउस है जिसमें तीन फीडर लगे हुए है जिनकी सप्लाई ग्राम लहूरा, अमगुवां, चक जगदेवपुर, बनफरा व पडूली में की जाती है तथा फीडर नम्बर 2 से ग्राम औंता, जगतपुरा, हजरतपुरा, सिहारी, ककहरा, बिनौरा व पटटीपुरा में की जाती है। परंतु पिछले दो हफ्ते से उपरोक्त तीनों फीडर खराब होने से सभी गाँव प्रभावित हो रहे है जिसकी बजह से ग्रामीणों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा किसानों की धान की फसल को बहुत नुकसान हो रहा है जिससे किसान अत्यधिक परेशान है।इस मामले को लेकर अधिशाषी अभियंता को भी अवगत कराया गया फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी। किसानों ने कहा कि अगर बिजली की सप्लाई में सुधार नहीं होता है तो इस समस्या को लेकर सड़क जाम करने के बाध्य होना पड़ सकता है।
What's Your Reaction?