राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारियों ने कराया वृक्षारोपण

Jul 12, 2023 - 18:06
 0  94
राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारियों ने कराया वृक्षारोपण

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी (जालौन) कालपी उपजिलाधिकारी के.के.सिंह के मुख्य अतिथय मे जोल्हूपुर मोड़ मोतीनगर मे राष्ट्रीय राजमार्ग के विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों ने एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया और डिवाइडर के बीच मे पौधारोपण कराया 

एस. डी. एम.कालपी श्री सिंह ने कहा पौधे प्राकृतिक वातावरण को शुद्ध रखने मे सहायक होते है इसलिए हम सभी को अपना- अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए ! मेरा मानना है की एक परिवार एक वृक्ष का नारा देकर हम सभी को इसे अमली जामा पहनना चाहिए यदि हम सभी आज से एक एक छायादार वृक्ष लगाकर उसकी देखरेख परिवार के सदस्य की भांति शुरू करें तो शायद ऑक्सीजन की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा यह वृक्ष ही है जो बाढ़ से बचाते हैं बारिश समय से कराने में सहायक हैं और दूसरे वातावरण को स्वच्छ करने में सहायक हैं श्री सिंह ने कहा कि अभी पूर्व में तहसील परिसर में भी वृक्षारोपण कराया था और अनियमित वृक्षों की देखभाल करती हैं इतना ही नहीं अधिनिस्थो को भी वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करती हैं इस मौके पर वाई .वी. राव जी एम. एन. एस एन गणेशन, वहावखन एस मुरली,पीयूष वेंकटराव ,अभय वाजपेई सहित अन्य लोग मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow