प्रधान की दबंगई, दूसरे के खेत में बना दी सड़क
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई (जालौन) प्रार्थी के खेत में ग्राम प्रधान द्वारा ट्रैक्टर से रात में कच्ची सड़क मनरेगा योजना के तहत डलवा दी गई है जबकि प्रार्थी के खेत के रखवा कि बिना नापतोल कराए राखी के बगैर अनुमति के कच्ची सड़क डलवा दी गई है जबकि चकरोड मेरे खेत में नहीं है प्रधान प्रार्थी ने चुनावी रंजिश को मानते हुए और प्रधान दबंग के व्यक्ति हैं ग्राम प्रधान ने रात में ट्रैक्टर द्वारा जो कच्ची सड़क का निर्माण करवाया है वह गलत है सड़क निर्माण की जांच करवाना चाहता है प्रार्थी ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को एक शिकायती प्रार्थना पत्र सौंप कर कार्यवाही की मांग की और दोषियों पर विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग भी की तथा रखवा नंबर गाटा संख्या 48 मजीठ में जबरन प्रधान द्वारा कच्ची सड़क बनवाई गई
What's Your Reaction?