जश्ने गौसुलवरा में धर्मगुरुओं ने नेकी तथा ईमानदारी पर चलने की दी नसीहत

Oct 17, 2024 - 06:44
 0  48
जश्ने गौसुलवरा में धर्मगुरुओं ने नेकी तथा ईमानदारी पर चलने की दी नसीहत

ज़िला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

कालपी जालौन ।मोमिनों के प्रमुख पर्व ग्यारवही शरीफ के मौके पर हुजूर गौसे पाक की याद में कालपी में जश्न ए गौसुलवरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जलसे में धर्मगुरुओं ने नागरिकों से सच्चाई व ईमानदारी पर चलने की नसीहत दी गई।

स्थानीय नगर के मोहल्ला मिर्जा मंडी में स्थित बड़े पीर साहब के यादगार में बने गुंबद अहाता में आयोजित जश्ने गौसुलवरा कार्यक्रम के जलसे में  रामपुर से पधारे मुफ़्ती नौशाद जमाली साहब ने बहुत ही अच्छे अंदाज में गौसे आजम की करामते बात कर लोगों को यह पैगाम दिया कि हम लोगों को चाहिए कि अपने बुजुर्गों के बताए हुए नेक रास्ते पर चलकर अपनी जिंदगी को गुजारे।

इसी में मुफ्ती-ए-शहर मुफ़्ती अशफाक अहमद ने कहा कि आज हम लोग गौस पाक की याद में हर जगह उनके नाम की महफिलें सजाते हैं और लोगों को उनके नाम से लंगर खिलाते हैं तो हमारी यह भी जिम्मेदारी होती है कि हम उनके फरमान पर चले अपने बच्चों को अच्छे शिक्षा दें उनको हराम हलाल से आगाह करें। संचालन कारी इसराईल अख्तर मसूदी(बहराइची) ने किया उन्होंने बहुत ही अच्छे अंदाज में निजामत(संचालन) को अंजाम दिया कानपुर से आए शायर शादाब रज़ा ने अपनी प्यारी आवाज में नात मनकबत सुनाकर लोगों को वाह-वाह कहने पर मजबूर किया। हाफिज इरशाद अशरफी और मुफ्ती तारिक बरकती ने आए हुए सभी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस जलसे में कारी शहवाज, हाफिज वसीम, मौलाना नजमुलहुदा, मौलाना मोहसिन, हाफिज दाबर, हाफिज काज़िम,  हाफिज अमानत, हाफिज शहबाज, हाजी मुजीबअल्लामा, मास्टर नूरानी, सईद सिद्दीकी, महबूब सिद्दीकी, हाजी जहीरूद्दीन मुन्ना, वसीम खलीफा, हारून अंसारी, आसिफ कुरैशी समेत भारी तादाद में लोग शामिल हुए तथा लंगर का बितरण हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow