दबंगों ने किया कन्या पाठशाला की जमीन, धर्मशाला व आंगनबाड़ी केंद्र की जमीन पर कब्जा
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) ग्राम डकोर के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास उरई राठ हाईवे किनारे वाली रास्ता में कन्या पाठशाला की जमीन है जहां पर दबंग ग्रामीण द्वारा पक्का मकान बना लिया है जिस पर उप जिलाधिकारी उरई द्वारा वर्ष 2016 में खाली के आदेश करने का निर्देश दिया था और 6500 रुपए का जुर्माना भी लिया था दबंग शिवम यादव अभी भी सरकारी निर्देशों की अवहेलना कर रहा है और धर्मशाला की खसरा नंबर 2552 पर अवैध रूप से मिट्टी गोबर डालकर कब्जा किया हुआ है और शासन प्रशासन को चुनौती दे रहा है और धर्मशाला की जमीन में समरसेबल भी लगा ली है जिससे मोहल्ले के लोगों का निकलना दूबर है व आंगनबाड़ी केंद्र का रास्ता बंद हो गया है ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी से प्रार्थना पत्र दिया है जिस पर उप जिलाधिकारी ने कानून गो व थाना अध्यक्ष डकोर को जांच के आदेश दिए थे जिस पर ग्रामीणों का आरोप है की डकोर में भ्रष्ट लेखपाल की बदौलत जांच सही नहीं की गई है जांच सही व निष्पक्ष कराई जाए जिससे ग्रामीणों को व सरकारी जगह सुरक्षित हो सके।
What's Your Reaction?