जी एस टी की बड़ी कार्यवाही,तीन व्यापारियों के घरों में मारा छापा

Oct 18, 2024 - 20:29
 0  262
जी एस टी की बड़ी कार्यवाही,तीन व्यापारियों के घरों में मारा छापा

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन कदौरा नगर क्षेत्र में उस समय हड़कम्प मच गया जब अल सुबह लखनऊ से आई जी एस टी की 18 सदस्यी टीम ने नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना शिवहरे सहित दो अन्य व्यपारियो के यहाँ छापा मारा

 कदौरा नगर क्षेत्र में हुई इस कार्यवाही से पूरे बाजार में सन्नाटा पसर गया और कई व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए एक टीम नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना शिवहरे के पति रविकांत के घर पहुची और पहुचते पूरे घर मे मौजूद सभी को एक कमरे में बन्द कर दिया और रविकांत शिवहरे से पूंछ तांछ की तथा अभिलेख मांगे इसी प्रकार से एक टीम ने महेश शिवहरे के घर पहुचकर जांच पड़ताल की तथा वह भी अभिलेखों को खंगाला एक टीम श्री राम शिवगरे घर पहुची वह पर जांच पड़ताल की और अभिलेख खंगाले श्री राम शिवहरे घर से बाहर है तो उनकी पत्नी प्रीति शिवहरे से पूंछ तांछ की लगभग 6 से लेकर 7 घंटे तक चली इस कार्यवाही के बाद इन दोनों घरों से टीम निकलकर अर्चना शिवहरे के घर पहुची जहाँ पर पहले से एक टीम मौजूद थी समाचार लिखे जाने तक अभी भी उक्त कार्यवाही जारी है इसके पहले टीम ने किसी को भी घरों के अंदर नही जाने दिया और न ही किसी को बाहर आने दिया करीब 12 घण्टे से नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना शिवहरे का परिवार कैद है वही महेश शिवहरे के घर से निकली टीम से जब मीडिया ने पूंछा तो उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि जी एस टी लखनऊ की टीम है जी एस टी चोरी को लेकर छापे मारी की गई है जब मीडिया ने पूंछा की क्या मिला तो उन्होंने इतना जबाब दिया कि कुछ नही वही टीम प्रभारी मिलन तिवारी का कहना है कि जी एस टी को लेकर छापे मारी की गई है जिसकी जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow