बी ई ओ के खिलाफ शिक्षक हुए लामबंद, दी आंदोलन की चेतावनी

Oct 19, 2024 - 07:11
 0  182
बी ई ओ के खिलाफ शिक्षक हुए लामबंद, दी आंदोलन की चेतावनी

कोंच (जालौन) - ब्लॉक नदीगांव के खण्ड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह से विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक नाराज है उन्होंने उन पर कई गम्भीर आरोप भी लगाये है शुक्रवार उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बीआरसी कनासी पर बैठक हुई जिसमें सभी ने एक सुर से खण्ड शिक्षा अधिकारी को अपनी कार्य प्रणाली में बदलाव लाने को कहा नही मानने पर आंदोलन की चेतवानी दे डाली साथ ही पांच सूत्रीय मांग पत्र भी तैयार किया ओम प्रकाश पटेल ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी उनके संगठन से दो बार मासिक बैठक अवश्य करें खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतिदिन बीआरसी आये और निर्धारित समय तक बैठे बीआरसी कार्यालय पर जितने भी प्रार्थना पत्र आते है उनकी रजिस्टर में इंट्री करवाकर रिसीविंग दी जाए बीआरसी के कर्मचारियों को कार्य दायित्व स्पष्ट हो और उनकी उपस्थिति भी प्रतिदिन हो औचक निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षकों के साथ समान व्यबहार किया जाए इस दौरान शिक्षक संघ के मंन्त्री अखिलेश ब्यास, ओम प्रकाश पटेल, प्रदीप पटेल राजीव शुक्ला हरिमोहन अंकित दुबे अभिषेक गोस्वामी पंकज तिवारी रमाकांत सहित कई शिक्षक मौजूद रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow