पुलिस ने 05 अंतर्जनपदीय पशु तस्करो को किया गिरफ्तार

Oct 19, 2024 - 07:13
 0  86
पुलिस ने 05 अंतर्जनपदीय पशु तस्करो को किया गिरफ्तार

 ब्यूरो के 0 के श्रीवास्तव जालौन

एट जालौन अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जॉन कानपुर एवं पुलिस उप महा निरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार जालौन के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा जालौन के पर्यवेशण में एवं क्षेत्र अधिकारी अर्चना सिंह के निकट मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार थाना एट के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में आज थाना एट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोकथाम अपराध अवैध पशु तस्करी चेकिंग सन्धिग्ध व्यक्ति तलाश वाहन चेकिंग वांछित अपराधी पतारसी सुरागरसी के दौरान थाना एट क्षेत्र अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे ग्राम खरुसा के पास से अंतर्जनपदीय 05 पशु तस्करो 01-- परवेज पुत्र मुस्त कीम कुरैशी निवासी नालवन्द चौराहा थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद 02- सद्दाम पुत्र शकील निवासी रेवा थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद 03-- नहीम पुत्र फकरुद्दीन निवासी सिक्की सराय थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद 04- सोहिल पुत्र सलीम निवासी नालवन्द चौराहा थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद 05-- बडेलाल ( चालक) पुत्र कन्हैया प्रसाद निवासी वृंदावन थाना उचकागांव जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया गया बताते चलें उपरोक्त पशु तस्करों के पास से 99 अदद पड़वा ( भैंस प्रजाति ) को क्रूरता पूर्वक डीसीएम H R 38 - Y-- 9347 में बांधकर ले जाने के संबंध में गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में स्थानीय थाना कोतवाली एट पर मु, अ,सं 188/2024 धारा 11(1) (a) (d) (f) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 वनाम पांच अभियुक्तो पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह एवं थाना एट पुलिस टीम की सक्रियता के चलते की बड़ी कामयाबी हासिल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow