बजरंग दल के युवाओं ने निकाली शौर्य यात्रा रैली

के के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन
कोंच जालौन आज नदीगांव में शुक्रवार को बजरंग दल के युवाओं ने गाने -बाजे के साथ नगर में शौर्य यात्रा रैली निकाली रैली का शुभारंम नदीगांव गल्ला मंडी से किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहें, भगवा ध्वज के साथ संगठन के लोग हिन्दू एकता और भारत माता, जय श्री राम का जयघोष कर रहें थे !इस दौरान बजरंग दल के युवाओं ने कहा हम सब हिन्दुओ को एक जुट होकर रहना चाहिए और विधार्मियों का डटकर मुकाबला करने का आहान किया!यात्रा के दौरान युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की गई !नगर के मुख्य चौराहो से होकर निकाली गई शौर्य यात्रा रैली !इस दौरान जिला संयोजक अंकित चतुर्वेदी सह गौरव सोनी, आकाश उदेनिया, पारस, अंशू, सुमित, पहलवान, गोलू, ध्रुव सोनिका शर्मा, पीयूष शर्मा आशीर्वाद दीक्षित सहित सैकड़ो बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे! चार थानो की पुलिस रही मौजूद एट, कोंच, कैलीया नदीगांव जिसमें थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह एस आई अमित शुक्ला, शुभम परमार, एस आई रामविलास सिंह कोंच अमित चतुर्वेदी ओम प्रकाश सिंह कैलिया बृजराज सिंह दिनेश कुमार सिंह दीवान उदय सिंह यादव ब्रह्मजीत, देवेश तिवारी, सुमित कुमार मिश्रा, रामगोपाल प्रजापति, चेतन स्वरूप,प्रदीप,महिला कांस्टेबल दिशा दीक्षित कुमकुम आदि फोर्स बल मौजूद रहा!रैली का समापन सुभाष तिराहा बस स्टेण्ड पर हुआ, शांति पूर्वक निकाली गई रैली!
What's Your Reaction?






