व्यापार मंडल के साथ सी ओ कोतवाल ने की बैठक
कोंच (जालौन) आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने व्यापार मंडल के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए हर सम्भव प्रयास का वादा किया
बीती शाम दिन गुरुवार को मुहल्ला जवाहर नगर प्रभंजन ज्वैलर्स के प्रतिष्ठान में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल संदीप गुट के तत्वाधान में आयोजित व्यापारियों की बैठक में सी ओ ने बोलते हुए कहा कि व्यापारी जब भी अपना रुपया लेकर बैंक जाएं तो रास्ते मे कहीं न रुके पहले बैंक पहुंचकर अपना रुपया जमा करवाये और अगर रास्ते में कोई असुरक्षा का एहसास होता है तो तत्काल मुझे सूचित करें वहीं कोतवाल ने व्यापारियों से मन्त्रणा करने के उपरांत बताया कि बड़े बाहनों पर तो सुवह 8 से रात्रि 8 बजे तक नगर में प्रवेश वर्जित है लेकिन दो पहिया चार पहिया एवं ई रिक्सा बाहनों को नहीं रोका जायेगा क्योंकि इनसे व्यापारिक सामान का आदान प्रदान होता है उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में मेरे रहते हुए कोई भी अराजक तत्व अराजकता नहीं फैला पायेगा और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल जगह जगह तैनात है बैठक में फिलहाल आस्थाई अतिक्रमण को न हटाये जाने की बात कही इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता व्यापार मंडल संरक्षक/बरिष्ठ पत्रकार चौ. वृजेन्द्र मयंक प्रभंजन गर्ग शीलू अग्रवाल दीपक सिंघल सौरभ मिश्रा सुरेश चंद्र गिरजा शंकर अरविंद कुमार संजय मित्तल बिनोद कुमार अग्रवाल अमित कुमार सिद्धार्थ नगाइच रामचरण अग्रवाल राममोहन मनोज गुप्ता सहित तमाम व्यापारी गण मौजूद रहे बैठक का संचालन पत्रकार संदीप अग्रवाल ने किया।
What's Your Reaction?