कोतवाली पुलिस ने मंडी परिसर में की मॉकड्रिल
कोंच (जालौन ) - आगामी त्योहार मकर संक्रांति, श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा,गणतंत्र दिवस तथा लोकसभा चुनाव को लेकर तथा अराजकतत्वों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने दंगा निंयत्रण ड्रिल की है।
नगर की गल्ला मंडी में शुक्रवार को सीओ उमेश कुमार पांडेय प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र पाठक ने दंगा एवम बलवा आदि से निपटने तथा दंगा नियन्त्रण उपकरणों के साथ बलवा ड्रिल का अभ्यास किया बलवा ड्रिल के अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों में से ही बल्वाई बने लोगों (भीड़) को तितर बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के अंतर्गत कार्यवाही करायी गयी तथा पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी एवं बल्वा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया तथा प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया । ड्रिल के दौरान ड्रोन कैमरे से मार्गों का निरीक्षण व निगरानी की गयी जिससे सभी जगह आपसी सौहार्द बनाए रखने व अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही गयी इस दौरान इंस्पेक्टर क्राइम बीरेन्द्र बहादुर उपनिरीक्षक बलराम शर्मा सन्दीप कुमार सिंह नितेश कुमार जिंतेंद्र चंदेल आदि मौजूद रहे है।
What's Your Reaction?