उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में 53 ड्राइवरों का हुआ नेत्र परीक्षण
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) ए.आर.टी.ओ तथा चिकित्सकों की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में 53 ड्राइवरों के नेत्र परीक्षण करके उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
कालपी-उरई राष्ट्रीय राजमार्ग के आटा टोल प्लाजा में आयोजित अहिविर में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.डी चौधरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश गुप्ता, नेत्र विशेषज्ञ हरिचरण की टीम ने गाड़ियों को रोक-रोककर वाहन चालकों की आंखों की जांच की तथा कई लोगों को चश्में वितरित किए। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मनोज पांडेय, ओ.बी.आई.एल कंपनी के असिस्टेंट इंचार्ज इंजी. गणेशन, पीयूष तिवारी, ए.एम. सिद्दीकी, अब्दुल वहाब खान की टीम के द्वारा वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाए। ए.आर.टी.ओ ने वाहन चालकों को जागरुक करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन के चालक हेलमेट तथा चार पहिया वाहन के चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटना से बचाव हो सकेगा।
What's Your Reaction?