महिला के साथ घर में घुसकर की मारपीट

कोंच (जालौन) - कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला मोहल्ला नया पटेल नगर में एक महिला के साथ सात आरोपितो ने मारपीट कर घायल कर दिया पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है जब पुलिस ने नही सुनी तो महिला ने पुलिस से पर आरोप लगाते हुए ड्रामा किया।
नया पटेल नगर नगर के पास निबासी पूनम देवी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि जब वह घर में खाना बना रही थी तभी उनके पड़ोसी अचानक उनके घर में घुस आयी और अकारण गाली गलौच करने लगी जब उसने गालियां देने से मना किया तो आरोपित सरोज रश्मि निशा मनोहर ईशु सुहाना रमेश ने मारपीट कर दी जिससे वह गम्भीररूप से घायल हो गयी जिससे शरीर में काफी चोटे आयी पीड़िता ने पुलिस से उक्त आरोपितो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की है सागर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अबनीष पटेल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है तथा महिला को उपचार हेतु भेजा रहा जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
What's Your Reaction?






