एक लाख 81 हजार 5 सौ उज्ज्वला योजना कनेक्शन में मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर

Oct 30, 2024 - 19:30
 0  233
एक लाख 81 हजार 5 सौ उज्ज्वला योजना कनेक्शन में मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर

ज़िला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी जालौन । दीपावली पर्व के अवसर पर भारत सरकार ने महिलाओं को एक मुफ्त देने का  गैस सिलेंडर का तोहफा दिया है। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जनपद में 181500 महिला कनेक्शन धारकों को एक अदद मुफ्त में घरेलू गैस का सिलेंडर प्रदान किया जाएगा। 

तहसील कालपी के पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि उज्ज्वला योजना कनेक्शन धारक महिलाओं को साल में दो बार मुफ्त में सिलेंडर देने की योजना भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि दीपावली के अवसर पर अक्टूबर से दिसंबर महीने तक यह योजना चलेगी। उन्होंने बताया कि गैस एजेंसी में कनेक्शन धारक को पूरी रकम जमा करती होगी। इसके बाद सिलेंडर की पूरी रकम उज्ज्वला योजना की महिला कनेक्शन धारक के बैंक खाते में वापस आ जाएगी। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारक महिला के आधार कार्ड संम्बंधित बैंक के खाते में लिंक होना जरूरी है। उन्होंने कहां कि साल में दूसरी बार जनवरी से लेकर मार्च महीने तक यह योजना चलाई जाती है। पूर्ति निरीक्षक ने बताया क्या जनपद में 181500 उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारक है। उन्होंने बताया कि सभी पात्र लोग सरकार की योजना का लाभ पानी के लिए जागरूक रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow