एक नवंबर से समितियों में उपलब्ध होगी डीएपी उर्वरक - जिलाधिकारी

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन किसानों को डीएपी उर्वरक कमी नहीं होने दी जाएगी। 1 नवंबर से जिले की सभी समितियां में खाद उपलब्ध होगी यह जानकारी जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों की कई टीमें लगाई जाएगी। जो उर्वरक के विवरण की देखरेख करेंगे उन्होंने बताया कि पांच बोरी से अधिक डीएपी उर्वरक लेने वाले किसान के घर जाकर टीम में पता लगाएगी की उक्त किसान कितनी बोरी उर्वरक लाया है। फिलहाल उन्होंने बताया है कि एक रैंक डीएपी उर्वरक जिले में आ चुकी है। उसके बाद एक और रैंक और आ रही है। किसानों को जितनी उर्वरक कालाबाजारी नहीं करने की जाएगी। उन्होंने बताया कि समितियां पर भी डीएपी उर्वरक की निगरानी होगी। किसान अपनी अपनी समितियां से एक नंबर के बाद उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने बताया कि स्टेशन के माल गोदाम से लेकर किसान के घर तक उर्वरक की निगरानी होगी काला बाजारी नहीं होने देंगे उसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को नामित कर दिया गया है। जो सत्यापन के साथ साथ निगरानी करेंगे।
What's Your Reaction?






