बड़े ही हर्ष उल्लास सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया दीपावली का पर्व
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन महन्त भगवत विशाल इन्टर कॉलेज कदौरा जनपद जालौन में बड़े ही हर्ष उल्लास एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया दीपावली का पर्व आज दिनांक 30 अक्टूबर 2024 दिन शुक्रवार को महन्त भगवत विशाल इन्टर कॉलेज कदौरा जनपद जालौन के विशाल ग्राउंड में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं कर्मचारी रसोईया एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने हाथों में एक-एक दीप लेकर दीपावली के दीपोत्सव पर्व सेलिब्रेशन को पूरे जोश खरोश एवं जश्न के साथ मनाया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं की अग्रणी भूमिका रही छात्र-छात्राओं के द्वारा दीपावली के सेलिब्रेशन के लिए अपने-अपने घरों से एक-एक दीप व आतिशबाजी को लेकर विद्यालय में उपस्थित हुए और आतिशबाजी को छुड़ाकर भी जश्न मनाया एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास कुमार सिंह ने विद्यालय के संस्थापक श्री श्री 1008 स्वामी महंत भागवत विशाल जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर दीप जलाने की शुरुआत की तथा समस्त विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भी प्रेषित की और साथ ही यह भी कहा कि जिस तरीके से यह दीपावली का त्यौहार आता है तो सारे अंधेरे को प्रकाश में परिवर्तित कर देता है इसी प्रकार यह दीपावली का त्योहार आप सभी के जीवन में आपके दिल और दिमाग में इस तरीके का प्रकाश करें कि आपका पूरा जीवन धन्य हो जाए और प्रकाशमय में हो जाए जिससे आप नित नयी तरक्की के रास्तों पर प्रशस्त हो जाएं इस प्रकाश के पर्व दीपावली को विद्यालय में सेलिब्रेशन करने के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास कुमार सिंह बोर्ड परीक्षा प्रभारी अनीस बेग मुख्य अनुशासन अधिकारी पृथ्वीपाल अहरवार ग्रह परीक्षा प्रभारी मनोज कुमार वर्मा बालिका वर्ग की मुख्या अनुशासनअधिकारी अंजुलि गुप्ता रजनी गुप्ता श्रेष्ठठा बाथम निलेश कुमार अमित कुमार राकेश कुमार पवन कुमार भगवान दीन बृजेंद्र कुमार मनीष कुमार राजेश कुमार योगेंद्र कुमार राधा कृष्ण जगदीश मानिक राम पेठा अर्जुन सिंह कैलाश यादव रानी वर्मा संतो देवी कुसुम कली बदरूद जमा एवं गृह लक्ष्मी देवी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी रसोईया एवं विद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?