मुकद्दमा वापिस न लेने पर तेजाब से जलाने की दी धमकी

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा निवासी बेद प्रकाश पुत्र जगदीश प्रसाद ने दिन सोमवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 1 नबम्बर 2024 समय करीब दोपहर 12 बजे की है जब मेरा बड़ा लड़का पड़ोसी के साथ मोटर साइकिल से जा रहा था तभी पड़ोसी शिवम पटेल पुत्र जीतेन्द्र पटेल ने मोटर साइकिल रोकने का इशारा करते हुए मारने की धमकी दी और बोला कि न्यायालय में दर्ज पास्को का मुकद्दमा वापिस नहीं लिया तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे और लड़की को तेजाब से जला देंगे उक्त घटना मेरे घर के बाहर लगे हुए सी सी टी बी कैमरों में उपलब्ध है बेद प्रकाश ने प्रभारी अधिकारी से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?






