महिला आयोग की सदस्य ने किया डॉ नईम की पुस्तक का लोकार्पण
कोंच (जालौन) दिनांक 10 दिसंबर 2024 को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में नगर के शिक्षाविद एवं संस्कृतिकर्मी डॉ मुहम्मद नईम एवं प्रो विवेक कुमार सिंह द्वारा लिखित पुस्तक “समाज कार्य एवं महिला विकास “ का लोकार्पण राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य श्रीमती नीलम प्रभात राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित शिक्षाविद डॉ नीति शास्त्री, शिक्षाविद प्रो अनुपम सोनी इनरव्हील क्लब की सदस्य प्रो अनुपम सेठी एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी के विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रशांत मिश्र द्वारा किया गया
राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती नीलम प्रभात ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि पुस्तक लेखकद्वय की कड़ी मेहनत का परिणाम है जो निश्चित रूप से महिला विमर्श हेतु अत्यंत उपयोगी साबित होगी । कार्यक्रम में डॉ मुहम्मद नईम को शाल, श्रीफल एवं तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया ।
What's Your Reaction?