बदलते मौसम से मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा
संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला (बलरामपुर) लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है।शाम होते ही लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है।लापरवाही के चलते लोग मौसम की मार का शिकार हो रहे हैं।
सोमवार को सीएचसी उतरौला में वायरल फीवर से पीड़ित होकर आने वाले मरीजों की भीड़ रही।दो मासूम सहित छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है।सीएचसी अधीक्षक डा०चन्द्र प्रकाश सिंह का कहना है कि बदलता हुआ मौसम मरीजों में इजाफा कर रहा है अक्तूबर माह के आखिरी सप्ताह से ही रात्रि में ठंड का एहसास होने लगा था।नवम्बर माह शुरू होते ही अब रात के समय ठंड में इजाफा होने लगा है।इसके साथ ही गर्मी का मौसम मानते हुए लोग अभी भी लापरवाही कर रहे हैं जिसकी वजह से लोग वायरल फीवर,खांसी जुकाम की चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ उतरौला में बुखार से पीड़ित कई मरीज पहुंचे।जिनमें से कुछ मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया गया।डा०योगेंद्र यादव का कहना है कि बदल रहे मौसम में सावधान रहने की जरूरत है बुखार की चपेट में आने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ केंद्र पर उपचार कराएं लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
प्राइवेट अस्पतालों में भी उमड़ रही भीड़
इस बदलते मौसम में वायरल फीवर समेत खांसी जुकाम के मरीजों में इजाफा हुआ है सरकारी अस्पताल सहित प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ उमड़ रही है सुबह से लेकर शाम तक वायरल फीवर की चपेट में आए मरीजों का उपचार किया जा रहा है अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइन लगी रहती है चिकित्सकों ने लोगों को बदल रहे मौसम में एहतियात बरतने की सलाह दी है।
What's Your Reaction?