प्राचीन रामलला मंदिर में आध्यात्मिक अनुष्ठानों का हुआ भव्य आयोजन

कोंच (जालौन) दिनांक 1 जुलाई 2025 को बुन्देलखण्ड के गौरव और क्रोंच ऋषि की तपस्थली पंचखाकी अखाड़ा निर्वाणी के नागा निहंगम परम्परा के प्रातः स्मरणीय महान्तों द्वारा संचालित प्राचीन रामलला मंदिर में दिन मंगलवार से नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारम्भ हुआ यह आयोजन साकेतवासी श्री आत्मारामदास जी, श्री भरतदास जी, श्री मोहनदास जी, श्री कल्याणदास मुनि महाराज जी आदि महान्तों के पुण्य फल और प्रेरणा से हो रहा है इन अनुष्ठानों का मुख्य उद्देश्य श्री गोविन्ददास जी को महन्त गद्दी के उत्तराधिकारी पद पर प्रतिष्ठित करना है।
अनुष्ठानों का शुभारम्भ और कार्यक्रम
आषाढ़ शुक्ल षष्ठी दिन मंगलवार, 01 जुलाई 2025 को शुभ मुहूर्त में श्री गणेश पंचांग पूजन के साथ अनुष्ठानों का विधिवत आरम्भ हुआ इसके उपरान्त एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो श्री रामलला मंदिर से शुरू होकर चंदकुआ चौराहा नई बस्ती रामगंज बाजार सागर चौकी होते हुए पुनः मंदिर पर आकर विश्रामित हुई इस कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और श्रद्धालुगण उत्साहपूर्वक शामिल हुए जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया
कलश यात्रा के उपरान्त मण्डप प्रवेश और अग्नि स्थापना की गई आज से ही श्रीमद्भागवत मूलपाठ श्री देवी भागवत मूलपाठ एवं महामृत्युंजय आदि जप का भी शुभारम्भ हो गया है।
दैनिक अनुष्ठान का विवरण:
सुबह 8 बजे से 10 बजे तक: मण्डप पूजन, सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक: हवन,शाम 4 बजे से 6 बजे तक: शिवार्चन (श्री नर्मदेश्वर महादेव रुद्राभिषेक भी शामिल)प्रमुख अनुष्ठान और पूर्णाहुति
यह धार्मिक आयोजन नौ दिनों तक चलेगा जिसमें मुख्य रूप से श्री राम महायज्ञ श्रीमद्भागवत मूलपाठ श्री देवी भागवत मूलपाठ और श्री नर्मदेश्वर महादेव रूद्राभिषेक जैसे पवित्र अनुष्ठान सम्पादित किए जाएंगे अनुष्ठानों की यज्ञ पूर्णाहुति आषाढ़ शुक्ल चतुर्दशी, बुधवार, 09 जुलाई 2025 को होगी।
महंत गद्दी प्रतिष्ठा और भंडारा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा, गुरुवार, 10 जुलाई 2025 को होगा, जब श्री गोविन्ददास जी की महन्त गद्दी पर प्रतिष्ठा की जाएगी। यह शुभ कार्य दोपहर 12:15 बजे से 12:50 बजे के अभिजीत मुहूर्त में सम्पन्न होगा। गद्दी प्रतिष्ठा के उपरान्त दोपहर 1 बजे से विशाल भण्डारा महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है।उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
आज के इस पावन अवसर पर स्थानीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन, पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, संतोष दुबे, दिनेश दुबे, अंकुश यगयिक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विभिन्न सभासदों में विनोद सोनी, अनिल वर्मा, दंगल यादव, माधव यादव, नन्द कुमार तिवारी, निशांत यादव, अंकित यादव भी मौजूद थे।
जजमान के रूप में रमेश चन्द्र पटैरिया, संजीव सोनी, संतोष दुबे, राकेश सोनी, राजकुमार सोनी, चन्द्र प्रकाश रिछारिया, और सौरभ गुप्ता ने सक्रिय रूप से भागीदारी की। इसके अतिरिक्त, हरीश कुमार, अपूर्व यगयिक, विनय तिवारी, मुन्ना शिवहरे, सचिन्द्र मोहन बसेडिया, जनमेजय वैद्य, संजय सोनी, भीम यगयिक सहित सैकड़ों श्रद्धालु और भक्तजन उपस्थित होकर इस आध्यात्मिक आयोजन के साक्षी बने।इन समस्त धार्मिक अनुष्ठानों के व्यवस्थापक स्वयं श्री गोविन्ददास जी हैं, जबकि यज्ञाचार्य और ज्योतिषाचार्य का दायित्व पं० श्री दीपेन्द्र तिवारी जी, ललितपुर निभा रहे हैं।
What's Your Reaction?






