रिमझिम बारिश से बाजारों में चहलकदमी हुई कम, मौसम हुआ सुहावना

Jun 30, 2025 - 20:06
 0  64
रिमझिम बारिश से बाजारों में चहलकदमी हुई कम, मौसम हुआ सुहावना

अमित गुप्ता 

 कालपी जालौन 

कालपी/जालौन सोमवार को दिन भर रिमझिम बारिश की वजह से कालपी के बाजारों तथा मंडियों में चहलकदमी कम होने से सन्नाटा छाया रहा। काफी दिनों के बाद मौसम सुहावना भी हुआ। 

विदित हो कि कई दिनों से उमस भरी गर्मी का मौसम बना हुआ था। सोमवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से पानी बरसने का सिलसिला शुरू हुआ। रिमझिम बारिश के कारण यह सिलसिला शाम तक चलता रहा। लगातार रिमझिम बारिश होने के कारण मुख्य बाजार टरनंनगंज, गल्ला मंडी सराफा मार्केट,मूंगफली मंडी, जुलैहटी मार्केट आदि स्थानों में चहल पहल कम रही। बरसात की वजह से लोग दुबके रहे। वही सरकारी कार्यालय में भी बरसात का असर दिखाई दिया। दफ्तर में रोजाना की अपेक्षा सोमवार को सन्नाटा छाया रहा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow