दहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत 5 ससुराली जनों पर लिखा मुकदमा

Jun 30, 2025 - 20:04
 0  97
दहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत 5 ससुराली जनों पर लिखा मुकदमा

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन

कालपी/जालौन अतिरिक्त दहेज के रूप में एक लाख रुपये तथा मोटरसाइकिल मांगने तथा उत्पीड़न करने के मामले में पीड़ित महिला के द्वारा पति समेत 5 ससुराली जनों के खिलाफ कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस इस मामले की विवेचना करने में जुट गई है। 

उक्त मामले को लेकर वादिया ने मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि प्रार्थीनी मोहल्ला राम चबूतरा फूला देवी मंदिर के पास कस्बा कालपी हाल निवासी ग्राम आलमपुर जागीर थाना कुठौंद की शादी मेरे पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय गंगा सिंह निवासी ग्राम जसवंतपुरा थाना रौन जिला भिंड मध्य प्रदेश हाल निवासी कस्बा कालपी मोहल्ला राम चबूतरा के साथ संपन्न की थी। शादी के बाद से ही प्रार्थीनी के ससुरालीजन आरोपी पति अमित कुमार,सास,3 ननद आये दिन एक मोटरसाइकिल व एक सोने की जंजीर तथा एक लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहे। जिसे प्राथमिक बर्दाश्त करती रही। प्रार्थनी बर्दाश्त करती रही। कई बार समझाया बुझाया लेकिन उपरोक्त ससुरालजन नहीं माने। दिनांक 30 जुलाई 2024 को उपरोक्त ससुरारी जन मारपीट करके प्रार्थीनी को ग्राम आलमपुर जागीर छोड़ जाए। मारपीट से प्राथीनी के शरीर में चोटे आई थी। दिनांक 18 - 5.-2025 को प्रार्थीनी के ससुर की मृत्यु की सूचना मिलने पर अपने ससुराल चली गयी।सभी उपरोक्त ससुरालियों द्वारा प्रार्थीनी के साथ मारपीट की गयी ।जिसके शरीर में चोट आई है। वादिया की शिकायत पर जनपद स्तरीय शिकायत प्रकोष्ठ के निर्देशन में कालपी कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है पुलिस पुलिस की विवेचना करने में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow