ग्राम देवगांव मे श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के लिए निकाली गयी कलश यात्रा
ब्यूरो के के श्रीवास्तव उरई जालौन
कोंच (जालौन) नदीगांव बिकासखंड के ग्राम देवगांव मे अंबिका प्रसाद गुप्ता रोहित गुप्ता के घर एक सप्ताह तक चलने बाली श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का हुआ आयोजन कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गयी कथा व्यास श्री पूज्य श्री सुबोध दुबेदी भागवताचार्य कृपापत्र श्रीनाथधाम वृंदावनधाम जी महाराज ने कहा की भगवान् की कथा सत्संग पूर्व जन्मो के पुण्य कर्मो से ही प्राप्त होती है भागवत की कथा सुनने से मानव का कल्याण होता है तथा सांसारिक वृत्तियों का नास होता है भागवत कथा मे भगवान् की बिभिन्य कथाओ का वर्णन किया है कथा पारीक्षित ममतादेवी सेठ अंबिकाप्रसाद गुप्ता है
आयोजक रामतीर्थ (रोहित गुप्ता) ने बताया कि कथा 7 नवम्वर से प्रारम्भ होगी और समापन 14 नवम्वर दिन गुरुवार को किया जायेगा बही हवन पूर्ण आहूति कन्या भोज भंडारा 14 नवम्वर दिन गुरुवार को किया जायेगा व्यवस्था को जानने परखने के लिए कैलिया इंस्पेक्टर राजीव कुमार बैश अपनी पुलिस टीम के दरोगा राजपाल सिंह सिपाही सचिन परमार सिपाही लोकेश कोबरा सिपाही रणविजय सिंह महिला कांस्टेबल गुड़िया आदि ने सुरक्षा हेतु देवगांव पहुंच श्रीमद भागवत पंडाल का जायजा लिया इस मौके पर राधेश्याम गुप्ता राजीव संजीव भूरे गुप्ता महेश गुप्ता राजेंद्र रामकुमार कन्हैया गुप्ता श्यामसुंदर आदि परिवार के लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?