रवि उत्पादकता गोष्ठी एवं कृषि निवेश मेला का हुआ आयोजन

Nov 8, 2024 - 17:02
 0  38
रवि उत्पादकता गोष्ठी एवं कृषि निवेश मेला का हुआ आयोजन

कोंच (जालौन) नदीगांव रोड स्थित बिकास खण्ड कार्यालय परिसर में दिन शुक्रवार को कृषि बिभाग द्वारा रवि उत्पादकता गोष्ठी एवं कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया यह आयोजन सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन कृषि सूचना तंत्र के सुदृणी करण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम गौ आधारित प्राकृतिक खेती योजना अंतर्गत किया गया जिसमें रवि की फसल में किसानों को जागरूक करते हुए प्रभारी राम प्रकाश सैनी डॉ वैज्ञानिक डॉ विस्तर जोशी ने बताया कि खेती करने के लिए हमें जैविक खाध का प्रयोग करना चाहिए जिससे मिट्टी ने उर्वकता बनी रहे और हमारी पैदावार भी अच्छी हो जिसके लिए हमें जानवरों के गोबर को एक गढ्ढे में एकत्रित कर उसमें केंचुआ डाल देना चाहिए और गढ्ढे को कुछ समय के लिए बंद कर देना चाहिए जिससे गोबर जैविक खाद्य में परिवर्तित हो सके और कृषि कार्य के दौरान कृषि खाद्य का खेतों में प्रयोग करें जिससे पर्यावरण हितैषी व प्राकृतिक खेती हो सके इस दौरान तमाम कीट नाशकों एवं गुणवत्ता युक्त बीजों के स्टाल लगाकर किसानों को जागरूक किया इस अवसर पर एस एम एस धर्मेन्द्र ठाकुर एस एम एस नीरज अग्रवाल राम जीबन मिश्रा सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow