स्मेक सहित पकड़ा गया अभियुक्त

कोंच(जालौन) कोतवाली के तेज तर्रार मंडी चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार पटेरिया अपने हमराही कांस्टेविल राजा भैया के साथ शांति व्यबस्था जुर्म जरायम रोकथाम और अवैध मादक पदार्थ पकड़ों अभियान के तहत गस्त पर मामूर थे और रेलवे स्टेशन रोड से गुजर रहे थे तभी सड़क किनारे खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति पर नजर पड़ी और उसे रोका तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे दौड़ाकर पुलिस ने दबोच लिया और जब उसकी जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से 10.78 ग्राम स्मेक नाजायज बरामद हुई पुलिस द्वारा उक्त का नाम पूंछने पर उसने अपना नाम नीरज कुमार पुत्र बिनोद कुमार निवासी मुहल्ला गांधी नगर बताया जिसे पुलिस पकड़कर कोतवाली ले आयी जहां पर पुलिस ने उक्त के खिलाफ मुकद्दमा संख्या 170/23 धारा 21/22 एन डी पी एस एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर चालान कर दिया।
What's Your Reaction?






