नोडल अधिकारी दिनेश निरंजन ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

Jul 14, 2023 - 17:17
 0  78
नोडल अधिकारी दिनेश निरंजन ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

 संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन

 एट (जालौन)  महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय पीठ विद्या भवन लखनऊ द्वारा जनपदों विद्यालयों में विशिष्ट बिंदुओं पर विशेष निरीक्षण अभियान के तहत दिनांक 5 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक दिए गए निर्देशन के अनुपालन में जिला विद्या निरीक्षक स्थान उरई द्वारा जनता इंटर कॉलेज एट जालौन के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार निरंजन को नोडल अधिकारी नामित किया गया है जिस के संबंध में आज नोडल अधिकारी ने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर जैसे एमडीएम विद्यालय रखरखाव शिक्षा व्यवस्था साफ सफाई आदि पर निरीक्षण कर ध्यान दिया और विद्यालय में वृक्षारोपण कर वृक्ष लगाने का संदेश दिया नोडल अधिकारी दिनेश कुमार सिंह निरंजन ने कहा -- वृक्ष धरा के भूषण हैं/ हरे-भरे आभूषण है // इस मौके पर उन्होंने कहा कि वृक्षों से हमें ऑक्सीजन व फल के साथ वृक्ष पर्यावरण संतुलन में सहायक होते हैं इसलिए वृक्ष लगाना पुनीत कार्य है हम सभी को मिलकर वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए निरीक्षण के दौरान सेठ भगवती प्रसाद एवं महादेवा राम शंकर पचोखरा महारानी लक्ष्मी बाई एट आज विद्यालयों का निरीक्षण कर दिए सुझाव इस मौके पर नोडल अधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं विद्यालय परिवार मौजूद रहा मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow