33 वाँ भरसूडा महोत्सव 1 जनवरी से
के 0 के श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ जालौन
एट (जालौन) कोटरा थाना अंतर्गत ग्राम सभा भरसूड़ा ( रुखना ) मे विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री श्री 108 गोलोक धमवासी श्री श्यामाचरण दादा जी एवं सांकेत वासी संत श्री राजेश्वरानंद जी व स्वर्गीय श्री दौलत सिंह पहलवान ज़ी की स्मृति में श्री राम जानकी मंदिर भरसूड़ा ( एट ) जालौन में नव वर्ष दिनांक 0 1 जनवरी 2025 से दिनांक 07 जनवरी 2025 तक श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है आयोजन तिथियां इस प्रकार है 0 1 जनवरी 2025 को कलश यात्रा कथा प्रारंभ व 0 4 जनवरी 2025 को नंद महोत्सव 06 जनवरी 2025 को श्री गोवर्धन पूजा एवं 07 जनवरी 2025 को श्री सुदामा चरित्र कथा व्यास पूजन 08 जनवरी 2025 को हवन एवं भंडारा उक्त धार्मिक कार्यक्रम श्रीमद्दभागवत सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास महंत श्री बृजबल्लभ शास्त्री जी ( श्री वृंदावन धाम ) के द्वारा सुंदर संगीत में कथा का श्रोताओं श्रवण कराया जाएगा इस कथा के मुख्य यजमान परीक्षित श्रीमती शशि पत्नी बलवान सिंह यादव निवासी ग्राम भरसूड़ा जालौन रहेंगे यह जानकारी श्री राम जानकी मंदिर पुजारी पं श्रीं हरदयाल महाराज ज़ी व चरण सिंह पहलवान जगमोहन, सिंह यादव रामजी यादव ग्राम प्रधान ग्राम भरसूड़ा व राजेश यादव दर्पण महाराज छोटू यादव शीलू यादव आदि लोगों ने उक्त धार्मिक कार्यक्रम के बारे में बताया
What's Your Reaction?