डंपर ने मारी पशु चिकित्सा अधिकारी को टक्कर, मौके पर ही मौत

Mar 16, 2025 - 07:36
 0  288
डंपर ने मारी पशु चिकित्सा अधिकारी को टक्कर, मौके पर ही मौत

एट, जालौन। झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर आटा के टोल प्लाजा के पास एक सड़क हादसा हो गया। हादसे में महोबा के ग्राम अजनर में तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी की डंपर से टक्कर के बाद मौत हो गई। 54 वर्षीय राम सिंह होली की छुट्टी पर उरई अपने घर आए थे।

वह अपनी बाइक से गांव चंडौत जा रहे थे। आटा टोल के पास उकासा-भदरेखी मार्ग के मोड़ पर पीछे से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।राहगीरों की सूचना पर आटा एसओ अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। मृतक के आधार कार्ड से उनकी पहचान की गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।

मृतक की पत्नी विजेवती और पुत्र जय और जीत को जब खबर मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राम सिंह मूल रूप से हमीरपुर जनपद के ग्राम चंडौत के रहने वाले थे। वर्तमान में वह उरई में रहते थे और महोबा के ग्राम अजनर में पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow