हाई टेंशन लाइन के चपेट में आने से युवक की हुई मौत
कोंच (जालौन) -कोतवाली अंतर्गत ग्राम भदेवरा में किसान की हाईटेंशन लाइन से टकराकर गिरने से उपचार के दौरान मौत हो गई मृतक हार्वेस्टर की टंकी धान से भर जाने पर उसे देखने के लिए चड़ा था तभी नीचे झुकी हाईटेंशन लाइन से उसका हाथ छू गया।
ग्राम भदेवरा निवासी 25 वर्षीय किसान अवनीश पटेल उर्फ दामोदर रविवार को अपने धान के खेत की उपज को हार्वेस्टर से कटवा रहा था तभी हार्वेस्टर की टंकी धान की कटिंग से भर गई जिसको देखने के लिए वह हार्वेस्टर के ऊपर चड़ा लेकिन उसकी नजर नीचे लटक रहे विधुत विभाग की हाईटेंशन लाइन पर नही पड़ी टंकी पर चढ़ते ही जब उसने हाथ ऊपर उठाया तभी उसका हाथ हाईटेंशन लाइन से छू गया जिससे उसे करंट लगा और वह हार्वेस्टर से नीचे आ गिरा गिरने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया परिजन उसे उपचार के लिए सीएचसी लाये जहाँ चिकित्सको ने उसे उपचार के बाद उरई मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई मृतक अपने माँ बाप का एक लौता पुत्र था अभी उसकी शादी भी नही हुई थी उसकी मौत की खबर से परिवार का मातम पसरा हुआ है प्रभारी क्राइम इंस्पेक्टर लल्लू राम का कहना है मृतल के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है ।
What's Your Reaction?