चुनावी रंजिश मानकर परेशान करने का प्रधान पर लगाया आरोप

Jul 22, 2025 - 20:00
 0  108
चुनावी रंजिश मानकर परेशान करने का प्रधान पर लगाया आरोप

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम भेंपता निवासी भगवानदयाल पुत्र हुलासी राम ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे रिहायशी मकान के आगे पूर्व दिशा की ओर मेरे मकान के अग्गा की भूमि है जिस पर मेरे कृषि यंत्र ट्रैक्टर ट्राली टिलर आदि रखता है जिसका आराजी नम्बर 104 है तथा अग्गा के सामने ग्राम सभा का सी सी रोड पड़ा है मेरे ग्राम के राघवेंद्र सिंह यादव जो ग्राम के प्रधान हैं मुझसे बिना बजह रंजिशन हैरान परेशान कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि तुम अपने कृषि यंत्र हटा लो बरना हम जबरन हटवा देंगे मैने इस बारे में न्यायालय सिविल जज(जू.डि.)कोंच के यहां एक स्टे का मुकद्दमा नम्बर 206/2025 भगवान दयाल पाल पुत्र राघवेंद्र सिंह यादव आदि के नाम से दायर किया है जो अभी विचाराधीन है 20 अगस्त 2025 आवेदन पर आपत्ति व बहस के लिए नियत है उक्त राघवेंद्र सिंह यादव ग्राम प्रधान को इस मुकद्दमें की जानकारी हो गई है इसलिए उन्होंने दिनांक 17 जुलाई 2025 को राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के हस्ताक्षर से एक नोटिस दिया है कि आप ट्राली हटा लें नहीं तो बल पूर्वक ट्राली हटवा कर कब्जा हटाया जाएगा उक्त प्रधान चुनावी रंजिश की बजह से मुझे परेशान कर रहा है और मेरे पास कोई अन्य नहीं है कृषि यंत्र रखने के लिए भगवान दयाल ने एस डी एम से राजस्व निरीक्षक लायक सिंह व लेखपाल को रोकने का आदेश पारित करे कि जब तक सिविल जज (जू.डि.) कोंच के यहां मुकद्दमा विचारधीनन तब तक कोई कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow