मुख्य चिकित्सा अधीक्षक में जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा ने आज प्रातःकाल 08:00 बजे जिला पुरुष चिकित्सालय उरई का निरीक्षण किया गया। उन्होंने इमरजेन्सी वार्ड-इमरजेन्सी वार्ड का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय डा० अमरीश व फार्मासिस्ट उपस्थित थे कोई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित नहीं था। सफाई कर्मी द्वारा झाडू लगाई जा रही थी। उन्होंने ओ०पी०डी० ब्लाक के निरीक्षण के समय डा० वी०पी० सिंह, डा० के०पी० सिंह, डा०एस०पी० सिंह, डा० संजीव अग्रवाल एवं डा० शक्ति मिश्रा उपस्थित थे। डा० दीपक आर्या, डा० मदुसुदन के बारे में बताया गया कि वह वार्ड में राउण्ड कर रहे हैं। डा० शिवेश वर्मा अनुपस्थित पाये गये मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वह डा० शिवेश वर्मा का स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रेषित करें तथा अनुपस्थित दिवस का वेतन बाधित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने एन०सी०डी० कक्ष में एन०सी०डी० काउंसलर व मनकक्ष में क्लीनिकल साइक्लोजिस्ट अनुपस्थित मिले उनका स्पष्टीकरण प्राप्त कर उपलब्ध कराये जाने तथा एक दिन का मानदेय अवरूद्ध किये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया। उन्होंने पैथालॉजी कक्ष निरीक्षण के समय कक्ष खुला हुआ था एवं ब्लड के दो नमूने लिये गये थे। उन्होंने आयुष्मान कक्ष निरीक्षण के समय आयुष्मान मित्र वीर सिंह अनुपस्थित पाये गये इनका स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रेषित करने तथा अनुपस्थित दिवस का मानदेय अवरूद्ध किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने एक्स-रे/अल्ट्रासाउड कक्ष निरीक्षण के समय कक्ष खुला हुआ था, रेडियोलॉजिस्ट के बारे में बताया गया कि यह आकस्मिक अवकाश पर हैं। एक्स-रे टैक्नीशियन श्री रामेन्द्र उपस्थित थे। उन्होंने एन०आर०सी० वार्ड के निरीक्षण के समय कोई बच्चा भर्ती नहीं पाया गया उपस्थित स्टाफ नर्स के द्वारा अवगत कराया गया कि वार्ड में 06 बच्चे भर्ती हैं, उनके परिजन कपडे चेन्ज करने ले गयें हैं। उन्होंने ए०आर०टी० कक्ष के निरीक्षण के समय डा० राहुल अनुपस्थित थे, इनका स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रेषित करने तथा अनुपस्थित दिवस का मानदेय रोके जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया।
इसके उपरान्त सभी वार्डों का निरीक्षण किया गया सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल-चाल लिया गया समुचित उपचार मिल रहा है या नहीं के बारे में पूछा गया। आर्थो वार्ड में कुछ मरीजों द्वारा बाहर से सामग्री मगायें जाने के बारे में अवगत कराया गया, उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह मरीजों को सभी प्रकार की सुविधायें चिकित्सालय से ही उपलब्ध करायें। पुनः मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं मैट्रन को निर्देशित किया गया कि वह चिकित्सालय में साफ-सफाई व्यवस्था प्रत्येक दिवस प्रातः 07:30 बजे तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० जे०जे० राम व मैट्रन मिथलेश वर्मा उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?