पति से विवाद के चलते युवती फांसी पर झूली
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम जैसारी कला निवासी शिवराम बरार की 22 वर्षीय पुत्री सुमन गांव के ही सुरेंद्र वर्मा के साथ एक साल पहले भाग गई थी। बाद में पिता ने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने युवती को बरामद कर सुरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद सुमन घरवालों के साथ रहने के लिए तैयार नहीं थी तो थाने से उसे प्रेमी सुरेंद्र के साथ भेज दिया गया था। वह शहर के मुहल्ला रामनगर में किराए कए मकान में रह रहा था। एक महीने पहले सुमन ने एक पुत्र को जन्म दिया था। रात में सुरेंद्र ने सुमन के साथ मारपीट कर दी थी जिससे उसने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। डकोर थाना प्रभारी शशिकांत चौहान ने इंस्पेक्टर भेजा। इंस्पेक्टर ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
What's Your Reaction?