मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन पीआरडी जवानों ने विधायक को सौपा
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन)। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन पीआरडी जवानों विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी के उरई आवास पर पहुंच कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भेंट किया।
पीआरडी जिलाध्यक्ष नारायणदास कुशवाहा के नेतृत्व में उमेश सिंह परिहार, विजय कुमार, अनिल कुमार, दीपक वर्मा, सुरेंद्र सिंह परिहार, हरीसिंह, राकेश कुमार, अखिलेश कुमार, लक्ष्मीशंकर, राजकुमार, वीरसिंह, घनाराम, सुनील कुमार ने कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी उरई के आवास पर पहुंच कर ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि पीआरडी जवानों का मानदेय 395 रुपये दिन है जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण सही तरह से नहीं कर पा रहे है तथा दूसरी तरफ जनपद में जवानों की डयूटी 60-70 की दूरी पर लगाई जाती है जबकि विभाग द्वारा भौगोलिक क्षेत्र के अनुसार नजदीकी क्षेत्र 20-25 कि. मी. लगाने के लिए आनलाइन पोर्टल पर जवानों द्वारा भौगोलिक क्षेत्रों में भरवाये गये थे उन पर डयूटी न लगाकर अन्य जगह पर डयूटी लगाई जा रही है।जिससे आये दिन पीआरडी जवानों के साथ सड़क दुर्घटनाएं हो रही है तथा विभागीय डयूटी का भुगतान माह कि 01 से 07 तरीख तक किया जाये तथा गैर विभागीय डयूटी के भुगतान हेतु संबंधित विभागों से पत्राचार कर माह की 01 से 07 तरीख तक भुगतान करवाया जाये।पीआरडी जवान आपकी ओर आशा नहीं पूरे विश्वास के साथ आपके मुखारविन्द की ओर एक टक देख रहे है।
What's Your Reaction?