कालपी पुलिस वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम

Jul 17, 2024 - 18:29
 0  61
कालपी पुलिस वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी/जालौन नगर व क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोग परेशान है वही कोतवाली पुलिस चोरों को‌ पकडने में नाकाम है जिससे चोरों के हौसके बुलंद है पीडित स्वयं ही चोरी गये वाहनों का पता लगाने में लगे है 

नगर व क्षेत्र में बीते दो सप्ताह से लगातार चोरी की। घटनाओं को चोर अंजाम दे रहे है लेकिन पुलिस चोरों को पकडने में नाकाम साबित हो रही है सी सी टी वी में कैद चोरी की। घटनाओं का भी खुलासा पुलिस नही कर पा रही है वही पीडित चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाने में भी पसीने छोड रहे है कई बार चक्कर लगाने पड रहे है वही नगर में बाइक से लेकर एस डी ओ विधुत की। कार तक चोरी हो गई लेकिन पुलिस एक भी चोर को न पकड सकी जिस से लोग परेशान है और पुलिस की। कार्य प्रणाली पर प्रश्न उठा रहे है यहां तक कि पीडित चोरी गये वाहनों को पता लगाने के लिये स्वयं ही‌ प्रयास कर रहे है 

केस एक 

बीती २७ जून को कोच के गांधी नगर निवासी इरशाद अपनी मां को लेकर चौरासी गुम्बद आए थे वहां से उनकी बाइक चोरी हो गई पांच घंटे कोतवाली में इंतजार के बाद पीडित द्वारा १०७६ पर काल की तब कही जाकर रिपोर्ट दर्ज की। गई 

केस दो 

बीती २/३ जुलाई की रात नगर के मोहल्ला आलमपुर निवासी सीताराम यादव की। ट्राली ट्रैक्टर सवार चोर आलमपुर में बंद पडे पेट्रोल पम्प से चुरा ले गये पूरी घटना सी सी टी वी में कैद हो गई लेकिन पुलिस ने ट्राली की। तलाश करना दूर मामले की। रिपोर्ट तक दर्ज नही की। 

केस ३ 

बीती ३ जुलाई को नगर के मोहल्ला उदनपुरा निवासी बलराम अपनी बाइक वन विभाग के परिसर में खडी कर मंदिर दर्शन करने गये जब लौटे तो बाइक चोरी हो चुकी थी पुलिस ने मामले की। रिपोर्ट तो दर्ज की। लेकिन बाइक आज तक नही‌ मिली 

केस चार 

कोतवाली क्षेत्र के सरसेला गांव निवासी ब्रजमोहन सिंह की। गांव में किराने की। दुकान से तीस हजार नगद व सामान चोर ताला तोडकर चुरा ले गये घटना का प्रार्थना पत्र देने के बाद न तो चोर पकडे गये और न ही रिपोर्ट दर्ज की। गई पुलिस ने घटना को संदेहस्पद बता दिया

केस पांच 

बीती ११/१२ जुलाई की रात नगर के बिजली घर रोड से एस डी ओ विधुत आदर्शराज की। ईको कार ईको कार सवार चोर चुरा ले गये लेकिन पुलिस आज तक चोरों तक‌ नही‌ पहुच सकी जबकि सी सी टी वी में कार सवार चोर कार ले जाते दिख रहे है 

केस छह 

बीती ११ जुलाई को औरैय्या के असैनी दिवियापुर निवासी शानू नगर के समीप चौरासी गुम्बद घूमने आया था बाइक खडी‌कर वह गुम्बद के अंदर गया और जब वापस लौटा तो बाइक चोरी हो चुकी थी पुलिस ने मामले की। रिपोर्ट दर्ज की‌ लेकिन बाइक नही मिली

सी ओ डा देवेन्द्र पचौरी ने बताया कि उक्त चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस चोरो को‌ पकडने में लगी है वही एस डी ओ की। कार चोरी के मामले का जल्द खुलासा पुलिस करेगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow