एक दिवसीय रवी उत्पादकता गोष्ठी एवं कृषि निवेश मेले का हुआ आयोजन

Nov 17, 2024 - 06:38
 0  26
एक दिवसीय रवी उत्पादकता गोष्ठी एवं कृषि निवेश मेले का हुआ आयोजन

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

रामपुरा / जालौन -राजकीय कृषि बीज भंडार रामपुरा पर शनिवार को कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया जिसमें उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें कृषि वैज्ञानिक रघुवीर सिंह राठौर के द्वारा कृषि पर तकनीकी चर्चा करते हुए फसल अवशेष प्रबंधन पर जोर दिया गया तथा अबदेश राठौर बीटीएम के द्वारा प्राकृतिक खेती जिसमें जीवामृत धनजीवामृत, नीमास्त्र,दृश्यपर्दी तथा वीजामृत बनाने हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे कृषि यंत्रीकरण, किसान सम्माननिधि पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। राम सिंह पटेल स्थानीय कृषक गढ़र द्वारा प्राकृतिक खेती पर अपने अनुभवों के आधार पर चर्चा की गई। कमलेश तिवारी एसएमएस के द्वारा विभिन्न प्रकार के लोगों को नियंत्रण हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। शिवजी द्विवेदी द्वारा बीज गोदाम पर उपलब्ध बीजों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह के द्वारा की गई ।उक्त कार्यक्रम में वीरसिंह बीटीएम,दिलीप पटेल एटीएम, बुद्ध सिंह, अभिलाषा के अलावा क्षेत्र के कृषकों में सीताराम, विनोद,तहसीलदार,महेंद्र सिंह,माया देवी, लक्ष्मी, श्री कृष्ण के अलावा एक सैकड़ा से अधिक कृषक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow