रिटायर्ड शिक्षक के साथ हुई चालीस हज़ार रूपये की टप्पे बाजी

Apr 11, 2025 - 07:20
 0  119
रिटायर्ड शिक्षक के साथ हुई चालीस हज़ार रूपये की टप्पे बाजी

जालौन। पेंशन की रकम लेकर घर लौट रहे एक सेवानिवृत्त शिक्षक के साथ ठगी की घटना सामने आई है। वाहन का इंतजार कर रहे शिक्षक को दो अज्ञात युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठाया और मौका पाकर उनकी जेब से ₹40 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ग्राम औरेखी निवासी 70 वर्षीय गोकुलदास पुत्र गनपत शुक्रवार को इंडियन बैंक मंडी शाखा से पेंशन की रकम निकालने के बाद देवनगर चौराहे पर वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और उन्हें औरेखी छोड़ने की बात कहते हुए बाइक पर बैठा लिया।

जब बाइक छहपुला के पास पहुंची, तभी गोकुलदास को युवकों से शराब की गंध आई। उन्होंने तुरंत उन्हें वहीं उतार देने को कहा। युवकों ने बाइक रोक दी और जैसे ही गोकुलदास नीचे उतरे, उनकी जेब में रखे ₹40 हजार रुपये गायब हो गए। रुपये चोरी का अहसास होते ही शिक्षक घबरा गए, लेकिन तब तक दोनों युवक फरार हो चुके थे।

पीड़ित शिक्षक ने तत्काल कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow