एस डी एम ने सरकारी विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी /जालौन कालपी आज उप जिलाधिकारी कालपी सुशील सिंह ने कदौरा क्षेत्र के दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जहाँ छात्रों की कम उपस्थिति होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है।
उन्होंने विद्यालय स्टाफ से छात्रों की उपस्थिति बढ़ा ने पर जोर दिया और बच्चे क्यों रुचि नहीं ले रहे इस बात की गहराई पर जाने को कहा उन्होंने कहा बच्चों को इस तरह से समझा कर पढ़ायें जिससे बच्चों की रुचि बढ़े उन्होंने स्कूल की साफ सफाई और मिड डे मील के मीनू के अनुसार बनने वाले भोजन और बच्चों के बैठने की व्यवस्था, क्लास रूम और पढ़ाई के संदर्भ में भी बच्चों से बातचीत की उन्होंने पहले प्राथमिक विद्यालय बरखेरा को चेक किया जहाँ 98 में मात्र 22 बच्चे ही उपस्थित मिले जबकि प्राथमिक विद्यालय देवपुरा में 56 बच्चों में मात्र 11 बच्चे ही उपस्थित मिले। श्री सिंह ने बच्चों के उपस्थिति रजिस्टर में रोज की उपस्थिति चेक की।
What's Your Reaction?