यमुना नदी की रिटर्निंग वाल का 60 फीसदी से अधिक कार्य हुआ,एतिहासिक किले को अब कटान से नहीं होगा कोई खतरा
कालपी जालौन यमुना नदी के बाढ़ के पानी से आसपास किनारे की कटान से बचाने के लिए नमामि गंगे योजना के 11 सौ मीटर लंम्बाई की रिटर्निंग बाल का 60 फीसदी से अधिक का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। रिटेनिंग वॉल का निर्माण और जाने से ऐतिहासिक लक्ष्मी बाई किला तथा नदी के किनारे के भवनों एवं धर्म स्थलों से बाढ़ की कटान से अब कोई नुकसान नहीं हो सकेगा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हर साल बरसात तथा बाढ़ आने के कारण यमुना नदी के किनारे के क्षेत्र में कटान होने से कई मोहल्ले जलमग्न होते हैं इसी को मद्देनजर रखते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के द्वारा चार अलग अलग इलाकों में यमुना नदी के किनारे रिटर्निंग बॉल निर्माण कराने के लिए मंत्रालय से 22 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित कराई गई
इस संबंध में बिभागीय सूत्रों ने बताया कि शेखपुर गुढ़ा, वेद व्यास मंदिर तथा किले धाट की रिटर्निंग बाल निर्माण कार्य कराने के काम 15 अप्रैल से शुरू किया गया है।1150 मीटर लंबी रिटर्निंग बाल निर्माण कार्य प्रथम चरण में किया गया
यमुना नदी के किनारे प्राचीन एवं ऐतिहासिक किले खिंचाई यमुना की जलधारा से 15 मीटर ऊंची है किसी के इसी को मध्य नजर रखते हुए 15 मीटर ऊंचाई की रिटर्निंग बाल का निर्माण कार चल रहा है जिसमें 8 मीटर से अधिक ऊंचाई की रिटेनिंग वॉल निर्मित हो चुकी है
उच्चाधिकारियों तथा इंजीनियरों ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कालपी यमुना नदी के किनारे 22 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट से तैयार हो रहे रिटेनिंग वॉल की हकीकत को परखने के लिए इंजीनियरों के द्वारा औचक निरीक्षण किया जा चुका है विभागीय मुख्य अभियंता महेश्वरी प्रसाद अधीक्षण अभियंता, संजीव कुमार झा तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर रिटेनिंग वाल के कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया अधिशासी अभियंता धर्म घोस, साइट इंचार्ज उपखंड अधिकारी वसीम राजा, अवर अभियंताओं शिव शंकर, संजय कुमार, आशीष वर्मा को समय के अंदर गुणवत्ता पूर्वक तरीके से कार्य निपटाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए कार्यस्थल के निरीक्षण के दौरान
ठेकेदार कंपनी प्रकाश कंस्ट्रक्शन ने जिम्मेदारों को निर्देश दिया कि मानक के मुताबिक रिटेनिंग बॉल का निर्माण कार्य तेजी से किया जाए
What's Your Reaction?