छात्रा रूबी एक दिन की बनीं चिकित्साधीक्षक
कोंच (जालौन) मिशन शक्ति के तहत कक्षा 12 की छात्रा को एक दिन का चिकित्साधीक्षक का पदभार दिया गया जिस पर छात्रा ने हॉस्पिटल में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रम को नजदीक से देखा और कार्य प्रणाली की जानकारी ली
मुहल्ला गांधी नगर सागर चौकी निवासिनी रूबी पुत्री राकेश कुमार कमला नेहरू बालिका विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा है जिसे दिन गुरुवार को मिशन शक्ति के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक दिन का चिकित्साधीक्षक का पदभार दिया गया जिसमें रूबी ने सामुदायिक केंद्र में संचालित नेत्र बिभाग ओ पी डी दन्त बिभाग आयुष्मान कक्ष दबा स्टोर रजिस्ट्रेशन काउंटर सहित परिसर की साफ सफाई व्यबस्था को देखते हुए सम्बंधित कर्मचारियों से जानकारी ली और उनके कार्य करने की प्रणाली को भी देखा इस दौरान रूबी ने वार्ता करते हुए बताया कि मुझे एक दिन का मुझे जो चिकित्साधीक्षक का पदभार मिला है उससे मैं बहुत खुश हूं और भबिष्य में मैं भी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी कर लोगों की सेवा करने का प्रयास करूंगी इस दौरान चिकित्सा प्रभारी अनिल शाक्य डॉ आर के गौर डॉ राजीब शर्मा डॉ रीता डॉ सबिता सुशील चतुर्वेदी पवन गुप्ता राजेश निरंजन नीलम कुशवाहा सहित स्वास्थ्य बिभाग मौजूद रहा।
What's Your Reaction?