गाजे बाजे के साथ बड़ी ही धूमधाम से निकली श्रीमद भागगत कथा की कलश यात्रा
कोंच (जालौन) गल्ला व्यापारी परीक्षित पुरुषोत्तम दास तरसोलिया पत्नी श्रीमती सुधा द्वारा आयोजित श्री मदभागवत कथा के प्रथम दिवस हजारों भागवत प्रेमियों की मौजूदगी में गाजे- बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी कलश यात्रा इतनी भव्य थी कि देखने वाले भी देखते रह गए और हर कोई तरसोलिया परिवार द्वारा आयोजित इस धार्मिक आयोजन की प्रशंसा करता दिखाई दिया
आपको बता दें कि श्रीमद भागवत कथा के परीक्षित श्रीमती सुधा पत्नी पुरुषोत्तम दास तरसोलिया(रज्जू) द्वारा दिनांक 21नबम्बर 2024 से श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हैं जिसके पूर्व नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी जो बलदाऊ धर्मशाला से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग होते हुए सागर चौकी से चन्दकुआँ स्टेट बैंक होते हुए श्रीमद भागवत कथा स्थल गहोई धर्मशाला पर पहुंचकर विश्रामित हुई जहां पर कथा व्यास पं. श्री पुरुषोत्तम शरण व्यास प्रेम निकुंज तरास मंदिर गिरिराज धाम वृंदावन जी ने परीक्षित श्रीमती सुधा पत्नी पुरुषोत्तम दास तरसोलिया सहित तमाम सनातनीय श्रोताओं को अपने मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा का रसपान कराया वहीं आयोजकों ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा 21नबम्बर 2024 दिन गुरुवार से प्रारंभ होकर 27 नबम्बर 2024 को सुदामा चरित के साथ विराम के उपरांत हवन पूजन होगा और 27 नबम्बर 2024 दिन बुधवार को पूर्ण आहुति का आयोजन होगा इस भव्य कलश यात्रा के दौरान सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश धारण किये साथ साथ चल रहीं थी और जयकारो से समूचा वातावरण भक्ति भाव मे डूबा नजर आया वहीं श्रीमद भागवत कथा के आयोजक तरसोलिया परिवार ने श्रीमद भागवत कथा में नगर की देवतुल्य जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर कथा के रसपान करने की अपील की इस अवसर पर
पारीक्षित श्री मती सुधा पत्नी पुरुषोत्तम दास तरसोलिया श्रीमती आरती पत्नी प्रवीण श्रीमती सोनिया पत्नी प्रदीप श्रीमती बंदना पत्नी नितिन श्रीमती आस्था पत्नी अमित श्रीमती रिचा पत्नी नीरव अनुषा यशराज युवराज अभिराज अथर्व अविरल अंश सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु चल रहे थे।
What's Your Reaction?