पहले फोन करके युवक को बुलाया फिर मारपीट कर छीने ₹10000 रूपये

Feb 19, 2024 - 08:47
 0  105
पहले फोन करके युवक को बुलाया फिर मारपीट कर छीने ₹10000 रूपये

कोंच(जालौन)- ग्राम सदूपुरा निबासी ब्यक्ति ने आरोपितों पर 10 हजार रुपये व मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। नदीगांव थाना अंतर्गत ग्राम सदूपुरा निबासी आकाश का आरोप है कि बीती 17 फरवरी को वह कोंच की गल्ला मंडी के पास एक होटल पर बैठा हुआ था तभी महंत नगर इलाके के रहने बाले मोनू सोनू एवं उनके कुछ साथी वहां आये और उनसे कहने लगे कि मेरे साथ चलो कुछ जरूरी बात करनी है वह लोग उसे मार्कण्डेश्वर तिराहे की ओर ले गये और सड़क के किनारे ले जाकर उसे मारा पीटा और उसकी जेब से 10 हजार रुपये और मोबाइल फोन छीनकर वहां से भाग गए पीड़ित ने रविवार को कोतवाली पुलिस को उक्त घटना का प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow